Bike kharidte samay kin kin bato ka dhyan rakhna chahiye
दोस्तों आज बाइक का कितना चलन हो गया है जिस घर मे देखो एक बाइक नजर आ ही जाता है और हो भी क्यू न बढ़ती भाग दौर जिंदगी मे और समय को देखते हुये आपनी वहन का जरूरत सबको होता ही है
अगर आप भी नई बाइक लेने की मन बना लिया है तो यह post बिल्कुल आप के लिये ही है
आपको सबसे पहले कोन सी बाइक लेनी है यह डिसाइड करना है फिर आपको उस बाइक के एजेंसी पर जाना है और उसकी रेट पूछना है या फिर आप गूगल पर चेक कर सकते है की आपके एरिया मे कोन से एजेंसी पर बाइक सस्ता मिलेगा
आपको उस एजेंसी का पता लग गया की इस एजेंसी पर बाइक सस्ती मिलेगी बाइक के रजिस्ट्रेशशन के पहले बाइक को अच्छी तरह देख लेना है या फिर चला के भी देखना है अगर कोई प्रॉब्लम है तो आप दूसरा बाइक ले सकते है नही तो रजिस्ट्रेशशन होने के बाद आपको बाइक नही बदली जाएगी उसे सर्विस सेंटर ले जाना होगा इसलिए आप चेक कर के ही ले
अगर आप बाइक फाइनेंस करा रहे है तो ध्यान दे
अगर आप बाइक फाइनेस करा रहे है तो ध्यान दे बैंक वाले एजेंट को बोलना है की बाइक फाइनेस कराना है तो आप उससे सब एक पेपर पर सारी बाते जैसे रेट ऑफ इंट्रेस्ट फाइल चार्ज 1 इयर्स 2 इयर्स मे कितना इंट्रेस्स् लगेगा आपको जो ओफ्फोडेबल लगे आप ले सकते है और ध्यान देने वाली बात यह है की अगर आपकी बाइक 80k की है और आपने डावन पेमेंट 30k कर दिये है तो आपको बैंक एजेंट से पूछना है की कितने का लोन होगा अब यही बहुत से लोग गलती कर बैठते है और पैसे ज्यादा दे बैठते है यह गलती आपको नही करना तो
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें