Blogger Template Edit करने की पूरी जानकारी हिंदी में
आपने blog पर विजिटर को लाने के लिए हर ब्लॉगर आपने थीम को edit करवाता है जिससे विजिटर उसके पर की ओर आकर्षित हो
इस blog मे आपको आपने टूटोरियल के थीम को फुल edit करना सिखाएंगे
blogger template edit करने का तरीका
आपने site blog को edit करना बेहद आसान है क्युकी blogger का built in template editer के द्वारा आसाने से आपने blog को जैसा चाहे लूक दे सकते है
blogger मे थीम edit करने का 2 ऑप्शन है
1. HTML EDIT करना
2. CSS EDIT करना
HTML EDIT आपने सबसे पहले ईमेल से गूगल आकउंट बना लेना है और उसी ईमेल से आपको blogger मे अकाउंट बना लेना है
Blogger पर लॉग इन करने के बाद आपके सामने blogger dasbord खुल जायेगा. यहाँ से आप Blog List से Down Arrow ⌄ की सहायता से अपना ब्लॉग सेलेक्ट कर लें. मतलब आप जिस Blogger Blog को अपडेट करना चाहते है. अगर आपके पास एक से ज्यादा ब्लॉग है तो. अगर आपके पास केवल एक ही ब्लॉग़ है तब आप ये स्टेप छोड दें.
अब आप को के dasbord पर आने के बाद 3लिने पर क्लिक करे ओर थीम पर क्लिक करे
कस्टमीज़े के बगल वाले आरो पे क्लिक कर के HTML editor को ओपन कर है ओर जो कुछ आप edit करना चाहते है वो कर सकते है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें