बड़ी खबर: तमिलनाडु मामले में 2 और गिरफ्तारी, बिहार पुलिस बोली- मनीष कश्यप आदतन अपराधी है
तमिलनाडु के मामले मे बड़ी खबर यह है की बिहार पुलिस इस मामले की जांच और कड़ी कर दी है बिहार पुलिस के अनुसार यह बताया गया है की आर्थिक अपराध इकाई ( economic offence unit) ने विभिन अपराधों पर केश दर्ज कर लिया है जिसमे की 10 सदस्य टीम का गठन किया गया है मामले को देखते हुये उन्होंने 30 वीडियो को निशाना बनाया है जिसकी जांच की जा रही है
शुक्रवार को इस मामले मे बिहार पुलिस ने यह बताया की इसमें दो लोगो उपस्थित होने को कहा गया है मनीष कश्यप, युवराज सिंह राजपूत लेकिन ये लोग अभी तक उपस्थित नही हुये है जिससे कोर्ट ने इन्हे गिरेप्तार का वोरेंट जारी करते हुये पुलिस को उन्हे अरेस्ट करने का वोरेंट दे दिया है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें