Arif ko saras vapas milna chahiye
आरिफ को सारस मिलना चाहिए ::
दोस्तों इन दिनों एक वीडियो बहुत हि तेजी से वायरल हो रहा है ये जो की एक up के लड़के का है कुछ दिन पहले उसे एक घायल सारस मिला था वो उसे मलहम पटी कर उसे टिक किया और उसके साथ रहने लगा
दोस्तों आपको एक कहानी कभी ना कभी सुनी हि होगी, जो इस प्रकार है,
गौतम बुद्ध जिन्हे हम सिद्धार्थ के नाम से जानते है की वे एक दिन जंगलो से गुजर रहे थे तभी उन्हे एक घायल सारस मिलता है तो सिद्धार्थ ने उस हंस (saras) को उपचार करने लगते है तभी उनका छोटा भाई देवदत जो उस हंस को तीर मार कर चोटिल किया था वो सिद्धार्थ से बोलने लगा की ये हंस मेरा है इसे मैंने मारा है यह बात सुन कर भगवान बुद्ध बोलते है की मैंने इसे बचाया है इसलिए इस पर सबसे ज़्यदा अधिकार बनता है वैसे हि दोनो उस राज्य के राजा के पास गये तो राजा ने कहा इस हंस को दोनो के बीचो बिच रख दो तो हंस देवदत्त की ओर डरते हुये देख कर हंस सिद्धार्थ के पास चला जाता है और सिद्धार्थ उसे स्नेह करने लगता है ये सब देख राजा उस हंस को सिद्धार्थ के हवाले कर देते है
ठिक उसी प्रकार आरिफ saras भी यह सारस घायल अवस्था मे मिला था वो उसे दवा लगा कर ठिक कर के उसे जंगल मे छोड़ने तब हंस उसे छोड़ने के बजाये आरिफ के पीछे पीछे चलने लगा ये देख कर आरिफ उसे आपने घर पर रखने लगा वो जहा जाता हंस उसके पीछे पीछे जाता ताबी वाइरल वीडियो को देख सरकार एक्शन मे आती है और आरिफ से हंस को लेकर चले जाते है क्युकी किसी भी राष्ट्रीय पछि या जानवर को कैड नही कर सकते है इसलिए पुलिस ने उसे पास के जू मे रखवा दिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें