Bihar : 5G के चक्कर मे खराब नेटवर्क से उपभोगता परेशान, एक महीने मे 86 हजार लोगो ने बदला सिम
5G in bihar: bihar मे बदल रहे टेलिकॉम सेक्टर मे बिहार पांचवे स्थान पर है प्रदेश मे 90 हजार से भी ज़्यदा उपभोगताओ ने मोबाइल नेटवर्क के खराब सर्विस से लोग दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर की तरफ तेजी से रुख कर रहे है सूत्रों के अनुसार पिछले 2 महीनों मे लगभग 2 लाख से भी ज़्यदा कॉस्टमर ने MNP करा रहे है अब ये आकड़ा ट्राई के रिपोर्ट आने के बाद हि पता चलेगा। मोबाइल नंबर पोर्टेबल कराने के मामले मे यूपी नंबर 1 पर है
सिम बदलवाने के पीछे सबसे बड़ा प्रॉब्लम कनेक्टिविटी और ज़्यदा डाटा लेने का समस्य को रखा है दूसरे प्रदेशो मे 5G सुरु होने से बिहार झारखंड मे कॉल ड्राप होने की समस्या बढ़ रही है
ट्राई के अनुसार बिहार और झारखंड सर्किल मे दिसंबर तक कुल उपभोगताओ की संख्या 10 करोड़ से भी ज़्यदा है मोबाइल कंपनीयो के अधिकारिओ की माने तो यह समस्या लोगो को इसलिए बढ़ रही है की लोग ज़्यदा डाटा और तेज इंटरनेट की मांग से यह समस्या उत्पन हुई है ऐसे मे लोगो की उत्सुकता 5G की ओर झुक रहा है इसलिए उपभोगता बार बार कंपनिया बदल रही है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें