बिहार में जल्द आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला, नीतीश सरकार के देन से इस जिले में स्टेडियम लगभग बनकर तैयार
बिहार में जल्द आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला, नीतीश सरकार के देन से इस जिले में स्टेडियम लगभग बनकर तैयार
बिहारवाशियों के लिए खुसखबरी बिहार मे बनने जा रहा है बिहार का पहला आंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम। बिहारवशियो लम्बे समय से कर रहे इंतजार को अब ख़त्म होने को है अब राजगीर मे बन कर तैयार हो गया है
बिहार का सपना अंतर्रत्रिय क्रिकेट स्टेडियम
बिहार मे क्रिकेट स्टेडियम का सपना जल्द हि पुरा होने जा यह है बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने स्टेडियम का निर्माण कार्य का निर्देश दे दिया है
बिहार के नालंदा जिला मे 4 सालो से क्रिकेट स्टेडियम का कम चल रहा है अभी स्टेडियम का आधा कम हि पुरा हुआ है आधा पर कम जारी है यह स्टेडियम बिहार का पहला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम बनने जा रहा है यह कुल 90 एकर मे बा रहा है यह total 740 करोड़ का प्रोजेक्ट है
स्टेडियम मे मिलने वाला सुविधा
बिहार मे बनने जा रहे स्टेडियम मे 45 हजार लोग एक साथ बैठ कर खेल का आनंद ले सकते है इस प्रोडेक्ट मे क्रिकेट स्टेडियम के साथ लाइब्रेरी, मुजियम, मोटिवेशन सेंटर, इंडोर खेल के साथ रनिंग ट्रैक इत्यादि
स्टेडियम का सुंदरता और फीचर्स
एक बड़ा कैंपस होगा एक पवेलियन होगा एक रिजर्व पवेलियन होगा जिसमे आये बरे खिलाड़ी बैठ सकते है इसके आलावा 45 रूम भी बनेगे खिलाड़ियों को ठहरने के लिए इसके साथ किचेन बाथरूम के साथ एक आल फैसिलिटी के साथ हॉस्पिटल का निर्माण कंरने जा रहे है
स्टेडियम की सुंदरता पे खास ध्यान दिया जा रहा है और इसमें आने वाले खिलाड़ियों के आराम का भी खसो इंतजामत किया जा रहा है की देश विदेश से आने वाले खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें