Gold loan आज के समाये में बहुत प्रचलित है
गोल्ड लोन आज लगभग सरे बैंक उपलब्ध करा रही है जिनके अलग अलग रेट ऑफ इंट्रेस्ट है,
गोल्ड लोन लेने के दो तिन फायदे है
1. अगर आपकी गोल्ड 18 कैरेट से ज्यादा सोने का अंश है तो आपको इंट्रेस्ट में कुछ छुट आप ले सकते है ये रेट 8.1 से 15 पर्सेंटेस तक होती है
2. गोल्ड लोन में पेपर वर्क बहुत कम होती है ओर आपका लोन अमाउंट 1से 1.5 हाउर मैं आपके अकाउंट मैं भेज दी जाति और
3. और इसे अपने हिसाब से रिपेमेंट कर सकते है
4. सिबिल स्कोर खराब होने पर भी लोन आसानी से मिल जाता है
गोल्ड लोन 1 साल के पेरीड का होता है ऐसे आपको हर साल रेनेवाल करना पड़ता है और आपके पास जितना सोना होता है उसका 70℅ हि लोन होता ये जैसे की अगर आपका सोना 10000 (दस हजार) का होगा तो आपको लोन 7000 (सात हाजार) हि मिलेगा
अगर सोने का मार्केट वेल्यू 50000/10ग्राम् है और आपका सोना 18 करेट का 10 ग्राम का कोई आभूषण है तो आपको 50000÷24= 2083.33 होगा ये हुआ शुद्ध सोने का 1 ग्राम का वेल्यू और आपका 18 कैरेट का है तो आपके सोने का वेल्यू 2083.33×18= 37499.99 होगा यानी 37500 अब इसका 30% बैंक अपने पास रखा कर आपको 70℅ आज कर देती है यानी अब आपका टोटल लोन 26250 होगा
इसके बाद अप हर साल रिन्युअल करते रहे पांच सालो के लिए
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें