Bihar मे अब इंटर मेट्रिक के नतीजे आने लगे है
bihar मे मेट्रिक 10 वी की नतीजे आने के बाद बहुत से बच्चे खुश हुये व जस्न मनाये वाही कुछ बच्चे निराश भी रहे क्युकी उनके नतीजे उनके योग के अनुसार नही ला पाये तो कही खुशी की लेहर देखने को मिली तो कही बच्चे को निराश भी देखने को मिला
इन सब से पड़े bihar के शेखपुरा के मो.रुस्मान असरफ ने 489 नंबर ला कर जिले के साथ bihar के सबसे ज़्यदा नंबर लाने वाले लड़के बने bihar के टॉपर मो.रुस्मान अशरफ आपने घर के पास के हि सरकारी स्कूल इस्लामिया मध्य विधालय से आपनी पढ़ाई की थी और वह आपने घर पर सेल्फ स्टडी भी करता था जब से उन्हे मालूम चला है की वो पूरे bihar मे टॉपर है तो पूरे परिवार मे खुशी की लहर दौर पारी उनके परिवार वाले भी बहुत खुश दिखे और क्यू ना हो हर माता पिता का ख्वाब होता है की उसका बेटा या बेटी काबिल बने पढ़े लिखे और आपने जिंदगी मे खुछ ऐसा करे ताकि पूरे परिवार के साथ समाज भी उसकी तारीफ़ करे
वाही मो. रुस्मान अशरफ के पिता भी पिशे से एक टीचर है वाही अशरफ बोले की उनको आगे mba करना चाहते है उनके आपने स्कूल के सर और आस पास के लोगो से भी बधाइयाँ मिली
वाही औरंगाबाद से दूसरी bihar की टॉपर जो की एक लड़की है अनुपमा कुमारी ने कुल 486 अंक ला कर पूरे bihar मे दूसरा स्थान हसील किये है ये उन सब लड़कियो के लिए प्रेरणा बनी है जो आपको को किसी से कम समझती है जब से परिवार को पता लगा की उनकी बेटी bihar 29 दूसरा रैंक हसील किया है पूरे परिवार मे खुशी का लहर उठ गए वाही अनुपमा आपने सफलता का श्रेय् आपने माता पिता और आपने टीचर को बताये ।
लखीसराय के जयनादन ने तीसरा रैंक हसील कर अपना और अपने परिवार का नाम रौसन किया वाही खुशी के वजह से उनके माता पिता पूरे परिवार मे मिठाई बटवाई, जयनादन ने अपनी सफलता का श्रेय् अपने माता पिता और दादा दादी को दिया है वह आगे iti कर आपने देश को आगे बढ़ने मे योगदान देना चाहता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें