हिंदू लड़के को दिल दे बैठी निशा खातून:छपरा में कोचिंग में हुई आंखें चार,पंचायत ने परिवारों को समझाया; मंदिर में हुए फेरे
हिन्दु लड़के को दिल दे बैठी निशा खातून : छपरा में कोचिन के दौरान हुआ था प्रेम पंचायत ने समझाया परिवार को मंदिर में हुये फेरे
छपरा
छपरा के 20 वर्षीय निशा खातून और गरखा के 23 वर्षीय राजाबाबू को छपरा में कोचिन के दौरान दोनो को एक दूसरे से हुआ था मुलाक़ात और वाही दोनो को आपस में प्रेम कर बैठे और दोनो अलग अलग धर्म के होने के कारण दोनो ने घर से भागने का मन बनाया
दोनो 2 महीने पहले से ही घर से फरार है दोनो को पंचायत् के पंचो ने बुलाया और उनके परिजनों को भी बुलाया गया तथा दोनो परिवारों को पंचो ने समझाया तब गरखा के शिव मंदिर मे दोनो का हिन्दु रीतिरिवाज के साथ एक दूसरे के शादी के बंधन मे बंध गये
दो अलग अलग धर्मो के जोड़े को शादी की बात पूरे क्षेत्र मे आग की तरह फेल गाई जिससे स्थानीय लोगो की दलीलो पर यह शादि कारवाया गया तथा लोगो इनकी शादी की बड़ाई कर रहे है तथा कुछ लोग जोड़े को फरार होने के कारन लड़की पक्छ वाले शादी का दबाव बना रहे थे सादी के दौरान दोनो के परिजन भी शामिल हुये तथा आस पास की माहियाओ ने हिन्दु रिवाज़ के अनुसार मांगलिक गीत भी गाई गाई
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें