Chaiti chhath puja kab hai 2023: चैती छठ कब है और करका क्या महत्व है और लाभ
![]() |
चैती छठ पूजा 2023 कब मनाया जाएगा |
साल मे दो बार छठ महापर्व मनाया जाता है एक चैत्र माह के महीने मे और दूसरा कार्तिक माह के महीने मे मनाया जाता है छठ पर्व इस साल 2023 मे 25 मार्च से 28 मार्च को उगते हुये सूर्य को अर्घ दे कर इस महा पर्व dhyan समापन होगा विशेषज्ञो के माने तो इस बार छठ पूजा पर कई विशेष योग्य बन रहे है इस वजह से यह और भी खाश माना जा रहा है जिससे इसकी महत्व और भी ज़्यदा हो गाई है
also read you Gold loan kaise le 2023
चैती छठ पूजा 2023 : छठ महापर्व साल मे दो बार मनाया जाता है एक बार चैत्र माह मे और दूसरा कार्तिक माह मे मनाया जाता है यह पर्व की मान्यताएं to बहुत है पर एक यह मान्यताएं है की सूर्य देव की आराधना करने से ऋतुओ मे परिवर्तन होता है जैसे चैत मे छठ पूजा के बाद ग्रीश ऋतू का शुरुआत हो जाता है और कार्तिक माह मे छठ पूजा के बाद शीत ऋतू का शुरुआत हो जाता है अकसर लोग कहते है की छठ पूजा शुक्ल पक्ष तिथि को हि मानना चाहिए हलाकि कार्तिक छठ पूजा ज़्यदा लोग करते है पर चैती छठ पूजा की अलग हि महत्व है
चैती छठ पूजा की तिथी : चैती छठ पूजा की खाश बात यह है की इस दौरान नवरात्रि भी चल रही होती है जिससे नवो देवी की पूजा के साथ छठी माइय का पूजा होता है चैती छठ चैत माह के शुक्ल चतुर्थी जो की 25 मार्च को नहा खा होता है पंचमी को खरना जोकि 26 मार्च को तथा अंत मे षष्ठी को उगते सूर्य देव को अर्घ दे कर इस महा पर्व का समापन होगा
छठ महापर्व के महत्व : यह पर्व कोई भी कर सकते है पर यह पर्व बहुत हि कठिन होता है इसमें तिन दिन परवातियों को उपवास रहना पड़ता है बिना जल के यह पर्व माताए आपने पतियों के लिए और बेटे के लिए उनकी लम्बी आयु के लिए करती है उन्हे रोग मुक्त अच्छी काया और अच्छी सद्बुद्धि के लिए भगवान भास्कर और मईया छठी से आराधन करती है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें